- विधायक ने पेयजल संकट के समाधान हेतु चर्चा की
रामगढ़lविधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी ने आज झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री योगेंद्र महतो से मुलाकात कर क्षेत्र में उत्पन्न पेयजल संकट के समाधान हेतु चर्चा की।
विधायक ममता देवी ने मंत्री महोदय को अवगत कराया कि रामगढ़ जिले के विभिन्न गांवों एवं शहरी इलाकों में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। गर्मी के मौसम में जलस्तर नीचे चला जाता है, जिससे कई क्षेत्रों में हैंडपंप और जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। आम जनता को पर्याप्त और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है।
मंत्री योगेंद्र महतो ने विधायक ममता देवी की चिंताओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि विभाग जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीम भेजी जाएगी, साथ ही दीर्घकालिक समाधान के लिए नई जल योजनाओं पर भी काम किया जाएगा।
विधायक ममता देवी ने मंत्री जी से अनुरोध किया कि जल संकट से निपटने के लिए अतिरिक्त टैंकर सेवा उपलब्ध कराई जाएlनए जल स्रोत विकसित किए जाएं और पाइपलाइन विस्तार की योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाए।