- धूमधाम से चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी मनाने का लिया गया निर्णय
कुज्जू(रामगढ़)l श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कुजू में मंगलवार को मंदिर परिसर में चैती दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुईlबैठक के अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू उर्फ शिबू प्रसाद ने की बैठक में रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा के आयोजन की योजना बनाई गईlजिसमें प्रतिमा निर्माण, पंडाल सजावट और विद्युत सजावट पर चर्चा की गईl बैठक में बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा के नौ स्वरूप की प्रतिमा स्थापित कर भव्य रूप से पूजा का आयोजन किया जाएगाl 30 मार्च को कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आरंभ होगीl साथ ही आगामी 6 अप्रैल को मंदिर परिसर से रामनवमी जुलूस एवं 7 अप्रैल को चैती दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला जाएगाlबैठक में मुख्य रूप से संरक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता, दिलीप प्रसाद, सचिव अमित केसरी. कोषाध्यक्ष संतोष मेहता. सह-सचिव अंशु गुप्ता. सह कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ रॉक. मनीष प्रसाद साहू. लखन प्रसाद, मिथिलेश मेहता, राजेश प्रसाद, रतन प्रसाद साहू, रामदेव प्रसाद, विकास प्रसाद, मनोज प्रसाद, संतोष केसरी, चंदन केसरी, चिंटू सिंह, राहुल अग्रवाल, नवीन प्रसाद, सहित अन्य पूजा समिति के सदस्यगण मौके पर मौजूद थेl