रामगढ़lआज किसान समृद्धि योजना के तहत उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा कृषकों को 2HP AC एवं 2HP DC मूवेबल सोलर पम्पसेट के वितरण के माध्यम से योजना का सांकेतिक शुभारम्भ किया गया। समाहरणालय परिसर में वितरण किये जाने वाले मूवेबल सोलर पम्पसेट का डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया। उपायुक्त के द्वारा सोलर पम्पसेट के परिचालन की जानकारी ली गयी। इसपर इंडिकान एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि के द्वारा सोलर पम्पसेट के परिचालन की विधि बताई गई। साथ ही उनके द्वारा बताया गया की कृषक इसका उपयोग अन्य विद्युत चलित कृषि यंत्रो के लिए भी कर सकते है, जिससे ग्रिड आधारित बिजली पर निर्भरता कम होगी।
उपायुक्त ने इसे कृषको के लिए अत्यधिक उपयोगी बताते हुए कहा की अधिक से अधिक किसान इस योजना के लाभ प्राप्त करें । परियोजना निदेशक आत्मा, रामगढ द्वारा बताया गया की इस योजना के तहत प्राप्त कुल लक्ष्य 191 के विरुद्ध कुल 150 कार्यादेश निर्गत किया गया है। PM – KUSUM योजना के तहत भी कृषको को सोलर पम्पसेट का वितरण किया जा रहा है । पिछले वित्तीय वर्ष में 1202 आवेदन को स्वीकृत किया गया हैl जिसमे से लगभग 1100 सोलर पम्पसेट का अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण किया गया हैl साथ ही इस वित्तीय वर्ष कुल 465 ऑनलाइन आवेदनों को स्वीकृत किया गया है।इस मौके पर उप परियोजना निदेशक, आत्मा,रामगढ, लाभुक कृषक, रामगढ प्रखंड के दोहकातु पंचायत की मुखिया एवं समाहरणालय रामगढ के कर्मीगण उपस्थित हुए।