जेसीबी खरीद फरोख्त धोखाधड़ी के मामले मे चरही थाना पहुंचा जेलकेएम का प्रतिनिधि मंडल

चरही(हजारीबाग)lझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ व हजारीबाग का प्रतिनिधि मंडल आज चूरचू थाना पहुंचकर चंदनक्यारी के भंडारी बांध निवासी मानिक रजवार जो पार्टी के मंडल प्रभारी हैl चरही निवासी अभिमन्यु कुमार उर्फ विनीत के द्वारा जेसीबी के नाम पर ठगी का आरोप लगाया हैl मानिक रजवार ने कहा कि हमसे जेसीबी के नाम पर साढे ₹5 लाख अभिमन्यु लिया हैl मुझे ना जेसीबी दिया और ना ही पैसा दे रहा हैl दवाब बनाने पर एक बार चेक भी दिया लेकिन चेक बाउंस कर किया थाlचेक बोंस तथा धोखाधड़ी का मामला सिविल कोर्ट बोकारो में याचिका दायर की गई हैl आरोपी द्वारा लगातार कोर्ट में अनुपस्थित होने पर माननीय न्यायलय द्वारा नॉन बेलेबल वारंट इशु किया गयाlइसके बावजूद भी आरोपी पकड़ के बाहर हैl इन्ही सब बिंदुओं को लेकर आज झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल चरही थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से मुलाकात कर आग्रह किया गया कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएlप्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से केंद्रीय संगठन महामंत्री रवि महतो केंद्रीय मंत्री सुभाष महतो ,केंद्रीय सचिव संजय महतो, केंद्रीय युवा मोर्चा महामंत्री राजाराम महतो, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, जुगल किशोर महतो प्रखण्ड अध्यक्ष चुरचु, खटीक महतो, सचिन महतो, गोपाल सिंह, प्रखंड कोषाध्यक्ष मुकेश महतो, सामोद महतो, कुलदीप कुमार, अजय कुमार, दशरथ महतो के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थेl

preload imagepreload image
13:34