झारखंड के ज्वलंत सवालों को लेकर जन संघर्ष तेज करेगी सीपीआई : डी राजा

  • पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ रेनेंद्र सहित 45 लोगों ने पार्टी की सदस्यता लिए
  • महासचिव डी राजा ने पार्टी का पट्टा पहनाकर सभा का किया स्वागत
  • जल जंगल जमीन की हिफाजत के लिए चरणबद्ध आंदोलन
  • झारखंड को पूंजीपतियों की चरागाह नहीं बनने देगी सीपीआई

रांची l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्यालय रांची में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गयाlप्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा,राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय प्रगतिशील लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा रनेंद्र कुमार,जिला सचिव अजय कुमार सिंह,एटक के राज्य सचिव अशोक यादव,भारतीय खेत मजदूर युनीयन के सचिव इम्तियाज़ खान, दलित अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भंते,मजदूर नेता गणेश कुमार सिंह,युवा नेता संतोष रजक प्रेस वार्ता में मौजूद थे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा केंद्र की मोदी सरकार ट्रंप के इशारे पर नाच रही हैl कॉर्पोरेट घराने को चारागाह बनाने के लिए झारखंड में बड़े-बड़े पूंजी पतियों को भेजा जा रहा हैlझारखंड में जल जंगल जमीन को कॉरपोरेट घराने के द्वारा लुट किया जा रहा है। राज्य सरकार लूट को रोकने में विफल रही हैlइसीलिए लगातार झारखंड की खनिज संपदाओं की लूट हो रही हैlराज्य सरकार 5 साल से राज्य में सरकार चला रही हैl लेकिन सदन के अंदर भी झारखंड की ज्वलंत समस्याओं की चर्चा न होकर केवल अपने ही सुख सुविधाओं की चर्चा की जाती है। झारखंड बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी झारखंड में हिंदू मुसलमान के नाम पर लोगों की बाटती रही, लेकिन हेमंत सरकार भी जनता से किए गए अपने वादे को और घोषणा पत्र में किए गए वादे को भूल गए, मैया सम्मान योजना भी आधे लोगों को ही मिल रहा है, हेमंत सरकार के द्वारा किया गया वादा भूमि बैंक को रद्द करने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, किसानों के किसान पेंशन देने, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करने, असंगठित मजदूरों को 26000 रुपए न्यूनतम मजदूरी निर्धारण करने, स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति विस्थापन आयोग एवं विस्थापन नीति राज्य सरकार भी सब भूल गई इसीलिए हमारी पार्टी राज्य में, लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होंने विधानसभा मार्च की सफलता पर अपने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए संघर्ष को और तेज करने का अपील किया, राजा ने कहा कि 23 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक लगातार जन अभियान चलाया जाएगा उन्होंने अपने संगठन की जिक्र करते हुए कहा कि हमारा शाखाओ से लेकर आंचल जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन निश्चित है एटक के राज्य सचिव अशोक यादव के साथ काम करने वाले 45 मजदूरों सहित पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ रनेद्र ने पार्टी की सदस्यता ली, कामरेड राजा ने माला पहनकर स्वागत किया और पार्टी को आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील किया, राज्य में लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए लोगों को बधाई दिया।

preload imagepreload image
23:11