रामगढ़ में 1 अप्रैल को मंगला शोभायात्रा को लेकर प्रचार वाहनों को किया गया रवाना

रामगढ़।श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के द्वारा मंगलवार को सुभाष चौक के पास स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से प्रचार वाहनों को झंडा दिखाकर श्रीराम के जय घोष के साथ रवाना किया गया। इस दौरान महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि आगामी 1 अप्रैल को रामगढ़ में भव्य मंगला शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। आगे उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारी के तहत कुल पांच प्रचार वाहन रामगढ़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों रामगढ़ विधानसभा, बड़कागांव विधानसभा और मांडू विधानसभा में भ्रमण करेंगे। इन प्रचार वाहनों का मुख्य उद्देश्य श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति के आयोजन को लेकर लोगों को जागरूक करना और महोत्सव के प्रति जनसमूह में उत्साह बढ़ाना है। प्रचार वाहन पूरे जिले में घूमते हुए इस ऐतिहासिक अवसर की अहमियत पर प्रकाश डालेंगे। आगे उन्होंने कहा कि रामगढ़ में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रीराम नवमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। मंगला शोभा यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम के प्रति श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिलेगा। इस अवसर पर मंदिरों और गली-मोहल्लों व पूरे रामगढ़ में भव्य सजावट और श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलेगी। आगे उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस धार्मिक आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें। महासमिति की ओर से यह भी आग्रह किया गया है कि रामगढ़ जिले के सभी क्षेत्रवासियों को इस महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया जाता है। मौके पर मुख्य रूप से महासमिति के महासचिव विशाल जयसवाल,मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर, छोटू वर्मा,संरक्षक संतु भाई मानिक, रंजन फौजी, विजय जायसवाल, रॉबिन गुप्ता, प्रोफेसर संजय सिंह,सोनम कुमारी, सुजीत सोनकर सहित अन्य मौजूद थे।

preload imagepreload image
12:32