हजारीबाग जवाहर बाल मंच का जिला स्तरीय बैठक संपन्न

हजारीबाग l आज कृष्ण बल्लभ आश्रम कांग्रेस कार्यालय में हजारीबाग जिला अंतर्गत जवाहर बाल मंच हजारीबाग में अहम बैठक रखा गयाl जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर जवाहर बाल मंच झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक अनवर और जवाहर बाल मंच के प्रदेश संयोजक राजकुमार यादव भी मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता हजारीबाग के जवाहर बाल मंच के अध्यक्ष रिंकु कुमार ने की ओर मंच का संचालन सेवा दल के जिला अध्यक्ष गुडु सिंह और धन्यवाद ज्ञापन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने की । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हजारीबाग जिला के अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव जी मौजूद रहे ।
इस कार्यक्रम में जवाहर बाल मंच के प्रदेश अध्यक्ष तारिक अनवर जी ने कहा कि हमारा संगठन 7 से लेकर 18 साल तक के बच्चों के लिए वेलफेयर का काम करता है हमारा मकसद है कि बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर करना उन्हें इतिहास के सही जानकारी देना बच्चों के उनके करियर गाइडलाइन की जानकारी देना बच्चों के बीच में कल्चरल प्रोग्राम आसान प्रतियोगिता ड्राइंग कंपटीशन आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे कई कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर तक उन्हें पहचान दिलाना यह हमारा मकसद है क्योंकि आज मौजूदा स्थिति में बच्चों के अंदर जो प्रतिभा है वह मोहल्ले और गली तक की सीमित रह जाती है उन्हें अवसर नहीं मिलता कि वह अपनी प्रतिभा को उचित प्लेटफार्म पर जाकर उसे उजागर कर सके आने वाले अप्रैल माह में इसी कार्यक्रम के तहत बच्चों का स्टेट कैंप का आयोजन रामगढ़ जिले में तीन दिवसीय किया जा रहा है इसमें करीबन 300 की संख्या में बच्चे एवं प्रतिभागी हिस्सा लेंगे इसमें तरह-तरह के कल्चरल प्रोग्राम भाषण प्रतियोगिता ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया जाना है जिसमें बच्चों के बीच में आउटडोर गेम की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी यह कार्यक्रम 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रामगढ़ जिले में होगा जो राज्य स्तरीय झारखंड के तमाम जिलों से बच्चे हिस्सा लेंगे । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि आज बीजेपी हमारे बच्चों को टारगेट कर उन्हें शिक्षा से दूर करने का काम कर रही है इतिहास में छेड़खानी कर गलत नीचे बच्चों तक पहुंचाने का काम कर रही है आज इसी मकसद से जो हर पल मंच वर्ड्स पब्लिकेशन नाम से बुक पब्लिश्ड कर बच्चों को मुफ्त में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास की जानकारी दे रही है जिससे हमारे आने वाले पीढ़ी को सही इतिहास की जानकारी हो सके हमारे संविधान की जानकारी बच्चों को पहुंच चुके हैं बच्चों के मौलिक अधिकार की जानकारी हमें मिल सके । इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी मिथलेश दुबे,संजय तिवारी,ओबीसी प्रदेश सचिव रेणु कुमारी, परवेज अहमद,चंद्रेशकर आजाद, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गायनी मेहता,महिला जिला अध्यक्ष बेबी देवी,राजेश यादव,अनिक भुइया,मो मुस्ताक,अरविंद कुमार,अंकित कुमार,अमर सिंह यादव,बहादुर सागर, डॉ भैया असीम,सदरूल होदा, देवनारायण सिंह के अलावा इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर उपस्थित जवाहर बाल मंच जिला के पदाधिकारी मो शहजाद,सोनू,मो निसार ,नीरज कुमार पासवान, सोमू कुमार पासवान,अनिकेत कुमार,गोलू यादव,मोजीम,चंदन कुमार गुप्त, जिला उपाध्यक्ष निसार खान आदि उपस्थित रहे ।

preload imagepreload image
18:12