भुरकुंडा। श्री श्री काली पूजा समिति के द्वारा आज काली मंदिर के प्रांगण में एक अति आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें 25 मार्च को मंगल जुलूस जो की रामनवमी मैदान बिरसा चौक से काली मंदिर के प्रांगण तक आना है इसलिए काली मंदिर कमेटी की बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता पप्पू सिंह और संचालन प्रभास दास के द्वारा किया गया। इस बैठक में पप्पू सिंह के द्वारा यह बात रखा गया की मंगल जुलूस में आए लोगों का स्वागत के लिए एक भंडारे का आयोजन किया जा रहा और जिसमे खिचड़ी और शरबत पानी का व्यवस्था काली पूजा कमेटी के सदस्यों के द्वारा किया जाएगा जिसमें सभी ने समर्थन दिया और सभी से आग्रह किया गया कि मिलजुल कर इस भंडारे को सफल बनाने में सहयोग करे वही मंगल जुलूस में शामिल होकर एकता का परिचय दें। वही सभी ने एक स्वर में सहयोग देने की बात कही। बैठक में उपस्थित उदय स्वर्णकार, कामेश्वर मेहता, घनश्याम पासवान,जसवंत शर्मा, आकाश दास,अशोक मिश्रा, रोशन सोनी, पिंकू सिन्हा, अनिल पासवान, शंभू दुबे,शेखर सिंह,दीपेश साहू, विजय पासवान अन्य लोग उपस्थित थेl