अवैध मुहानों को बंद करने को लेकर जिला प्रशासन रामगढ़ की बड़ी कार्रवाई, गोबरदाहा में किया अवैध सुरंग को बंद

  • दशकों से चल रहे गोबरदाहा में अवैध कोल मुहानों को पूरे टनल में बालू भरकर कर पूरी तरह से किया गया बंद।

रामगढ़lअवैध खनन पर रोक को लेकर उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री नितेश कुमार द्वारा जिले के सुगिया एवं गोबरदाहा क्षेत्र में अवैध मुहानों को औचक निरीक्षण उपरांत अवैध कोल खनन सुरंग चिन्हित कर उन्हें रविवार को जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी अवैध सुरंग को बंद किया गया।
इसी क्रम में गोबरदाहा क्षेत्र में दशकों से चल रहे अवैध खनन मुहानो को जेसीबी से बालू भरकर पूरी तरह से हमेशा के लिए बंद कर दी गई है। मौके उपायुक्त चंदन कुमार ने संबंधित पदाधिकारी को अवैध मुहानों का निरीक्षण कर रणनीति बनाकर अवैध मुहानों को ध्वस्त करते हुए अवैध खनन को रोकने का निर्देश दिया गया।
मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए जिले के अलग-अलग स्थलों पर सर्च अभियान चलाकर अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें वन विभाग द्वारा बंद कराने का निर्देश दिया l

preload imagepreload image
15:01