लादी में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया

  • डीसी को आवेदन दिया

भुरकुंडा।भदानीनगर क्षेत्र के लादी गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्माण हो रही सड़क में अनियमितता को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कर रही कंपनी के द्वारा पीसीसी सड़क खराब बनाया जा रहा है। जो सड़क बनी है उसमें दरार पड़ गई है, गिट्टी बारिश में बाहर निकल गया है। ग्रामीणों ने कहा कि जो सड़क खराब हुई उसे सुधारकर आगे का निर्माण कार्य करें। इसके बाद कनीय अभियंता से मोबाइल पर सारी जानकारी दी । इसके बाद ग्रामीणों ने रामगढ़ डीसी के नाम ज्ञापन लिखा गया। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि करीब 1 करोड़ 67 लाख की लागत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से लादी उगेंन मोड़ से तालाब तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने डीसी से सड़क निर्माण की गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी कर्मी, पदाधिकारी और कंपनी पर उचित कार्रवाई करने की मांग की। विरोध जताने वालों में पंकज दांगी, अरुण यादव, सूरज कुशवाहा, प्रदीप राम, कृष्णा कुशवाहा,चैतन्य कुशवाहा, सूरज, पुशन, बलराम, राजेंद्र, विकाश, धर्मनाथ, किशोर, गौतम, द्रोपदी देवी, गीता देवी, सारो देवी, रुकमणी देवी, पंचम महतो, भगवान दास, बेचरन महतो, प्रेम, हीरालाल, पुनदेव, वकील करमाली, जयनाथ महतो सड़क निर्माण का विरोध करने के दौरान दो पक्ष में मारपीट हो गई। जिसके बाद दोनों तरफ से भदानीनगर ओपी में आवेदन दिया गया।

preload imagepreload image
13:48