भुरकुंडा में बुजुर्ग व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भुरकुंडा। पटेल नगर चपरासी क्वार्टर में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या मिली जानकारी अनुसार भुरकुंडा पटेल नगर चपरासी क्वार्टर दिनेश यादव उम्र 53 वर्ष पिछले कुछ सालों पहले पत्नी का देहांत हो गई थी, लेकिन पत्नी ने अपने पिछे तीन बेटियां और एक बेटे को छोड़ गईं थीं। पर दिनेश यादव अपने बच्चों का देखभाल ठीक से कर रहा था। वही सब कुछ घर पर ठीक-ठाक चल रहा था और तीनों पुत्री स्कूल में पढ़ाई कर रही है और बेटा बाहर में काम करता है, वहीं दबीं जुबान से लोगों ने बताया कि पत्नी की देहांत के बाद दिनेश यादव को घर से कुछ दूर एक महिला से प्रेम हो गया था, लेकिन यह सब चीजें दिनेश यादव के परिवार वाले सदस्यों को पसंद नहीं आ रही थी इस बात को लेकर घर पर लोगों से आपस में बहस नोंक-झोंक हुआ करता था वही लगता है कि तनाव में दिनेश यादव ने आज फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया, घर में उनकी बेटी ने रस्सी से झूलता देख शोर मचाया और स्थानीय लोगों को मदद से उसे फंदे से उतारकर बिरसा चौक मंडल क्लिनिक लाया गया जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया है, पूरे मामले पर घर परिवार के लोग इस मामले पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गईं।

preload imagepreload image
09:36