पतरातु के कालीबाड़ी में मां शीतला की धूमधाम से हुई पूजा

पतरातु।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शीतला की पूजा धूमधाम से पतरातू स्टीम कॉलोनी कालीबाड़ी के प्रांगण में मनाया गया। भारी संख्या में भक्तगण कालीबाड़ी में उपस्थित थे। पुजारी कंचन घटक विधिवत रूप से पूजा किया। साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं ने भी पूजार्चना किया।हर साल होली के बाद यह पर्व मनाया जाता है। इस दिन व्रत रखा जाता है और माता शीतला ही पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि यह व्रत महिलाएं अपने बच्चों की सलामती और घर-परिवार की खुशियों के लिए रखती हैं। पूजा को सफल बनाने में वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत पी के मुखोपाध्याय, दिलीप कुमार पाल, प्रदीप पाल, मुकेश पंडित के साथ और भी सदस्यगण थे।

preload imagepreload image
05:41