श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति ने एसडीपीओ व सिविल सर्जन को दिया आमंत्रण पत्र

रामगढ़।श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ ने आगामी रामनवमी महापर्व को लेकर जोर सोर से तैयारी कर रही है। शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद और सिविल सर्जन रामगढ़ डाॅ महालक्ष्मी प्रसाद को महा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली और महासमिति के मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से कार्यालय में जाकर 1 अप्रैल को आयोजित मंगला शौभायात्रा और रामनवमी पूजा को लेकर आमंत्रण पत्र देकर महासमिति के सभी कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया है। दोनों पदाधिकारी को समय निकाल कर कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने कहा एसडीपीओ और सिविल सर्जन को महासमिति अपने सभी कार्यक्रमों के लिए आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया हैं। आगे उन्होंने कहा कि रामगढ़ में 1 अप्रैल को दिव्य एवं भव्य मंगला शौभायात्रा सिद्धू कान्हू मैदान रामगढ़ से निकाली जायेगी।श्री रामनवमी महापर्व धार्मिक महत्व के साथ साथ हमारे समाज के सभी वर्गों एकजुट करने और हमारे संस्कारों को मजबूती देने का महापर्व है। मंगला शोभा यात्रा में रामगढ़ जिले सभी सनातनी कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर अपनी एकजुटता का परिचय दे।

preload imagepreload image
14:36