भुरकुंडा। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के 16 विद्यार्थियों को ब्लूम ओलिंपियाड परीक्षा में नेशनल रैंक मिला है। इसके अलावा 46 विद्यार्थियों ने स्टेट रैंक प्राप्त किया है। अलग-अलग कक्षा के कई विद्यार्थियों को गोल्ड व सिल्वर मेडल भी मिला है। शुक्रवार को स्कूल में सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थी अंग्रेजी, गणित, साइंस, हिंदी, रीजनिंग के ओलिंपियाड में शामिल हुए थे। नेशनल रैंक पानेवालों में नेहाल अंसारी, अंकिता कुमारी, परी कुमारी, मरियम खातून, माही कुमारी, प्रीति कुमारी, मेहर परवीन, राबिलाह फातिमा, नवीन कुमार, साक्षी मुंडा, आदित्य सिन्हा, अंशु कुमार, मनीष कुमार, अंजली कुमारी, आर्यन कुमार बेदिया, साक्षी मुंडा शामिल हैं। विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि छात्रों ने नेशनल और स्टेट रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को साबित करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया है। हमारी कोशिश होती है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें और आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रोत्साहित करते रहें। इसी उद्देश्य से ओलिंपियाड को विधिवत स्कूल के सिलेबस में शामिल कर उसकी पढ़ाई कराई जाती है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं से बच्चों को भविष्य में और बेहतर करने की सीख भी मिलती है। बच्चों की सफलता पर ओलिंपियाड कोऑर्डिनेटर अंकित विश्वकर्मा, सूरज सिंह, विजय शर्मा, दीपशिखा समेत शिक्षकों ने बधाई दी है।