भुरकुंडा। रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना मैदान में श्री गुरू सिंह सभा भुरकुंडा गुरूद्वारा का विशाल समागम का आयोजन किया गयाl बता दें गुरु सिंह सभा गुरूद्वारा भुरकुंडा का नये बिल्डिंग का उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गयाl जिसमें मुख्य रूप से झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, झामुमो केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया,जिंदल स्टील प्लांट प्रमुख, भुरकुंडा थाना प्रभारी, मुखिया अजय पासवान सहित कई अन्य अतिथि शामिल हुएlसभी के संयुक्त में उद्घाटन की गई,इस बीच कीर्तन भजन सहित भव्य अटूट लंगर का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा धीरज सिंह, प्रधान लाल सिंह ,राजेंद्र प्रधान, अमर सिंह,कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, परमजीत सिंह धामी, जसपाल सिंह, रिंकू सिंह धामी, निशांत सिंह, नरेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह रेखी, राजा सिंह, करण सिंह, मोनू सिंह, प्रीती सिंह, जसबीर कौर ,अनीता कौर, संगीता कौर, राज रानी कौर, करमजीत कौर, जसमीत कौर, रेखा कौर ,सरबजीत कौर, आदि ने दिया योगदान ।