चैनगड़ा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने टाइगर जयराम महतो को माँग पत्र सौपा

रामगढ़ l झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सक्रिय सदस्य श्यामसुंदर महतो व जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो की अगुवाई में रामगढ़ जिला के बड़कागांव विधानसभा अंतर्गत चैनगड्ढा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर पार्टी के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो को मांग पत्र सोपाl टाइगर जयराम महतो ने आश्वस्त किया कि इसको कार्मिक विभाग के संज्ञान में देंगेl राजभर के सभी विधायकों को निर्देश मिला है कि अपने-अपने क्षेत्र से भौगोलिक स्थिति के तहत प्रखंड बनाने की अर्हता पूरी करता हो,वैसे का लिस्ट उपलब्ध कराना हैlश्याम सुंदर महतो ने कहा की चैनगडा को प्रखंड बनाए जाने के लिए सरकारी प्रावधानों की सभी अर्हता पूरी करता हैlइसके बावजूद लोगों का यह मांग आज तक अधूरी है l गांव से पतरातु की दूरी ज्यादा होने के कारण क्षेत्र के लोगों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैl वर्तमान में पतरातु प्रखंड 46 पंचायतो का बड़ा आबादी के साथ-साथ, बड़े क्षेत्रफल का प्रतिनिधित्व करता हैl जिसके कारण बहुत से पंचायत ऐसे हैंlजिनकी प्रखंड कार्यालय से दूरी 45 किलोमीटर से अधिक होने के कारण आम जनमानस को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैl साथ ही कार्यालय संबंधित कार्य भी समय पर नहीं हो पाते हैl चैनगडा प्रखंड बनने पर इस क्षेत्र का चौमुखी विकास , किसानों ,मजदूरों एवं आम जनता को लाभान्वित होंगेl मांगपत्र में मुख्य रूप से श्यामसुंदर महतो, प्रदीप कुमार ,फोचवा देवी, राजेश महतो दीपू गोप, पंचदेव करमाली, रविंद्र मुंडा दीपक कुमार, रवि पासवान, गिरी शंकर महतो ,श्याम कुमार,संजीत शर्मा, विजय ठाकुर, अनिल मुंडा, बलराम कुमार ,मनोज महतो, लालधारी महतो ,साजिद ,आदिल, शिवलाल महतो, तुलसी मुंडा, बैजनाथ मुंडा, गणेश मुंडा ,बिट्टू कुमार महतो ,नरेश प्रजापति ,किशोर महतो, जागेश्वर करमाली, सुभाष कुमार, महेश राम, दिलीप बेड़िया, अमित ठाकुर ,विक्रम राम, प्रदीप कुमार चक्रवर्ती ,राजकुमार सिंह, रूपलाल रविदास, मनोज कुमार, जगत महतो, जीतराम बेड़िया, सुनील कुमार ,प्रदीप करमाली ,सुदामा महतो, उत्तम कुमार, उमेश महतो, मदन डांगी, सुनील शर्मा, प्रभा देवी, सुरेश प्रसाद के अलावा सैकड़ों लोगों का संयुक्त हस्ताक्षर के साथ मांग पत्र सोपा गयाl

preload imagepreload image
21:05