लगभग 500 वर्ष पुराना लाखो रुपये की राधा कृष्ण की मूर्ति चोरी,लोगो मे रोष

  • हिंदुओं के आस्था से खिलवाड़,मंदिर में चोरी

रजरप्पा(रामगढ़)l जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हो गयी हैं। लगातार चोरी की घटना से लोग सहमे हैं। चोरों का सॉफ्ट टारगेट मन्दिर में रखे दान पेटी एवं कीमती मूर्ति बन गयी हैं। ताजा मामला चितरपुर प्रखण्ड के मारंगमरचा पंचायत स्थित सोंढ गांव का हैं। जहां बने वर्षों पुराना ठाकुर बाड़ी मंदिर में गुरुवार रात्रि असामजिक तत्वों द्वारा मंदिर में स्थापित लाखो रूपए की मूर्ति की चोरी कर ली गयी है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया हैं। आवेदन में बताया की अस्तधातु से बने लगभग 500 वर्ष पुराना राधा कृष्ण का मूर्ति जो लाखो की कीमत की थी। जिसे असामजिक तत्वों द्वारा चोरी कर लिया गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है।

कुछ दिन पूर्व काली मंदिर में हुई थी चोरी

रजरप्पा स्थित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में बीते 8 मार्च की मध्य रात्रि को मंदिर प्रक्षेत्र के छह मंदिरों के दानपेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बंद दानपेटी में रखे हजारों रुपये की चोरी कर ली है। इस बाबत मंदिर स्थित कुमुद प्रीता साधना आश्रम के मैनेजर अजय कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। आवेदन के अनुसार मैनेजर अजय कुमार का कहना है की मंदिर प्रक्षेत्र के छह मंदिरों के दानपेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सारे रुपये ले उड़े थे।

preload imagepreload image
05:42