भैया असीम कुमार सर्वधर्म मानवता मंच के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बने

हजारीबाग l सर्वधर्म मानवता मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष निसार खान ने कांग्रेस कार्यालय रोड निवासी भैया असीम कुमार के समाजिक सक्रियता को देखते हुए वर्ष 2025-26 तक के लिए सर्वधर्म मानवता मंच हजारीबाग का जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया हैlखान ने आशा व्यक्त कि है की भैया असीम कुमार मंच के संविधान का पालन करते हुए केन्द्र द्वारा दिए गए समाजिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे । भैया असीम कुमार के मनोनयन पर जिला के विभिन्न राजनीतिक दलों व विभिन्न समाजिक संगठनों के नेता तथा कार्यकर्ताओं ने भैया को हार्दिक बधाई दी है ।

preload imagepreload image
16:04