सड़क से आंदोलन कर सदन तक पहुंचाएंगे जनता की बात:रूचिर तिवारी

पलामूlभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी , अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो, ग्राम चियांकी के शाखा सचिव करीमन पासवान ने सदर प्रखंड के ग्राम चियांकी, सुआ, जोरकट,कुसुमटांड में छात्र नौजवानों माताओ बहनों से संपर्क अभियान कर आगामी 24 मार्च को रांची विधानसभा घेराव में जाने के लिए अपील किया। मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि पलामू जिला में गरीब दलित आदिवासियों की एन एच में जा रही जमीन की समस्या बढ़ गई हैl वही हेमंत सरकार ने गैरमजरूआ जमीन का रसीद अभी तक पूर्वोत्तर नहीं किया, छात्र नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैंl वही ग्राम सुआ क्षेत्र से हो रहे बालू का उठाव भी बंद पड़ा है l जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर बनाना मंगहा एवं मुश्किल हो गया है। बढ़ती महंगाई के साथ वृद्धावस्था पेंशन भी बढ़नी चाहिए एवं चियांकी के अंदर कोल्ड स्टोरेज का खुलना जरूरी है आदि जन समस्याओं और इसके निदान के लिए छात्र नौजवान गोलबंद होकर रांची चले और विधानसभा का घेराव कर मुख्य द्वार में ताला बंद करें ताकि जब कोई आवाज सदन में विधानसभा के अंदर नहीं सुना जाता है तो जनता सड़क पर उतरकर अपनी बातों को सुनने – सुनाने का अधिकार भारत के संविधान ने दिया हैlजिसके लिए आप सब 24 को रांची विधानसभा के लिए कुच करेंगे।

preload imagepreload image
22:17