रामगढ़l जिला के भदानी नगर में जन शिक्षण संस्थान रामगढ़ के द्वारा गुरुवार को चिकोर और लादी गांव में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रमाण पत्र का वितरण चिकोर पंचायत के मुखिया कृष्णा कुमार कुशवाहा, प्रोग्राम ऑफिसर ब्रजेश कुमार, प्रोग्राम कोडिनेटर अनूप उपाध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर संस्था के लोगों ने बताया कि चिकोर में 20 महिलाओं को फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण मनमती देवी ने और लादी गांव में 40 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण रीता देवी, बिंदा देवी ने दिया था। मौके पर दिनेश राम, लवली कुमारी, फिजा परवीन, सुबंती कुमारी, मंजू देवी, सरिता देवी, परी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।