वन भूमि एवं गैरमजरूवा जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा करने के संबंध में उपायुक्त को आवेदन

रजरप्पा(रामगढ़)l क्षेत्र के युवा नेता पंकज महतो ने उपायुक्त रामगढ़ को एक आवेदन देकर वन भूमि एवं गैर मजेरवा जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत की हैl आवेदन में जिक्र किया गया है कि रजरप्पा मंदिर परिसर क्षेत्र को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण किया गया हैl जिसमें वन भूमि सरकारी गैरमरूवा व रैयती भूमि अधिग्रहण किया गया हैl जिसके आलोक में मंदिर परिक्षेत्र को सरकार के तमाम योजनाओं से सुंदर एवं दृढ़ बनाया जा रहा हैl कुछ भूमि माफिया गैरमरूवा जमीन कब्जा करने ओर दुकान मकान बनाकर भूमि माफिया श्री प्यारेलाल साव, पिता स्व बाढ़ौ साव, ग्राम पीपराजारा,पो बंदा, थाना गोला, जिला रामगढ़ के निवासी इनके द्वारा रजरप्पा मंदिर क्षेत्र रजरप्पा टीओपी थाना के समीप साहू होटल, राशन दुकान, मनीहारी दुकान (एवं अवैध दारू का दुकान इनके द्वारा अवैध रूप से चलाया जा रहा हैl भूमि माफिया होने के कारण इनकी पकड़ पुलिस प्रशासन में अच्छी हैl पुलिस एवं जिला प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए अवैध करोबार किया जा रहा हैl इस संबंध में इनके ग्रामीण द्वारा कई आवेदन अचंलाधिकारी को दिया गया थाl लेकिन कार्रवाई नहीं की गई जिससे मंदिर परिक्षेत्र में और कई स्थान पर जमीन कब्जा करने के फीराक में हैl इस व्यक्ति का होटल अपने भाईयों एवं सगे संबंधियों नाम से सरकारी जमीन कब्जा करके होटल चलवा रहे है और मासिक किराया इनके द्वारा वसूला जा रहा हैl उपायुक्त से अनुरोध है की जाँच कर साहू होटल, राशन दुकान एवं मनीहारी दुकान को अविलम्ब धवस्त करवाया जाए जिससे अवैध अतिक्रमण मंदिर परिसर क्षेत्र में रोका जा सके l

preload imagepreload image
14:20