रामगढ़ l शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन और सभी खेल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 23 मार्च को दौड़ेगा रामगढ़- बढ़ेगा रामगढ़ मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर रविवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल,रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार,ट्रैफिक थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बरकाकाना थाना के पदाधिकारी परिक्षित महतो आयोजन समिति के सचिव सीडी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शशि पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष सह गुरुद्वारा प्रधान परमजीत सिंह कालरा,संरक्षक सरदार अनमोल सिंह,कोषाध्यक्ष कीर्ति गौरव,मनमोहन सिंह लांबा, पूरन महतो ,स्मृति भारद्वाज,अंकित सिंह ,समित कुमार,राहुल पासवान, अंकित कुमार,शुभम सिंह,विनीत यादव,मनीष पॉल,शेखर कुमार सहित आयोजन समिति के कई सदस्यों ने छावनी फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया।साथ ही साथ प्रस्तावित रूट का भी निरीक्षण किया। रूट जो कि इस प्रकार है :- छावनी मैदान से सुभाष चौक होते हुए बंजारी मंदिर,पोचरा होते हुए बरकाकाना जोड़ा तालाब तक रूट का निरीक्षण किया गया।रूट में पड़ने वाले क्रॉसिंग को बैरिकेटिंग माध्यम से क्लोज करने एवं सड़क में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों की प्रतिनियुक्ति एवं स्काउट वाहन,एम्बुलेंस,आदि की व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मिनी मैराथन दौड़ की तैयारी जोरों से चल रही है। रजीस्ट्रेशन का कार्य जारी है। दस किलोमीटर पुरुष वर्ग के लिए ,छह किलोमीटर महिला वर्ग के लिए , दो किलोमीटर ओपेन टू ऑल एज ग्रुप के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दस किलोमीटर मिनी मैराथन में सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागी को इनाम स्वरूप प्रथम स्थान के विजेता को 31 हजार, द्वितीय स्थान के लिए 21 हजार, तृतीय स्थान के लिए 15हजार, चतुर्थ स्थान के लिए 11हजार और पंचम स्थान के विजेता को सात हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। महिला प्रतिभागी के लिए छह किलोमीटर मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागी को इनाम स्वरूप प्रथम स्थान 21हजार, द्वितीय स्थान 15 हजार, तृतीय स्थान 11हजार, चतुर्थ स्थान 7500 रुपये और पंचम स्थान पानेवाले को पांच हजार का इनाम दिया जाएगा। तीसरा इवेंट रन एंड फन दो किलोमीटर का होगा । जिसमें सभी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को आयोजन समिति के तरफ से टी शर्ट, फिनिशर मेडल, प्रमाणपत्र और अल्पाहार दिया जाएगा । इस संबंध में राजीव जायसवाल ने बताया कि इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना है।