रामगढ़ l राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 20.03.2025 “विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस” के अवसर पर सिविल सर्जन, रामगढ़ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला कुष्ठ निवारण सह- नोडल पदाधिकारी (NOHP)डॉ तूलिका रानी के संयुक्त नेतृत्व में जिला के कैन्ट मध्य विद्यालय, नईसराय एवं राज्यकीय मध्य विद्यालय प्रखण्ड मुख्यालय, रामगढ़ के साथ सदर अस्पताल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में दन्त चिकित्सक डॉ नितेश कुमार, डॉ सत्यप्रकाश के द्वारा बच्चों को ब्रश करना सिखलया गया साथ ही साथ मुँह को कैसे साफ रखने से संबंधित जानकारी दी गई। डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, सिविल सर्जन, रामगढ़ एवं डॉ तुलिका रानी, जिला कुष्ठ निवारण सह-नोडल पदाधिकारी NOHP के द्वारा बच्चों के बीच ओरल किट वितरण किया गया। विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस में आमजनो एवं स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मुँह के रोगो को रोकने, नियंत्रित करने, मुँह के कैंसर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ अजय चौधरी,डॉ मधुरिमा प्रसाद, डॉ पल्लवी कौशल, विजय कुमार DPM, आमोद कुमार DPA & DPMU Unit, रामगढ़, प्रदीप दास FLC मौजूद थे।