रांची l केंद्रीय महिला श्री महाबीर मंडल की मह्त्वपूर्ण बैठक दुर्गा मंदिर ट्रस्ट महाबीर चौक,अपर बाजर, रांची मे संध्या 3:00 बजे से 5:00 संपन्न हुईl
जिसमें झारखंड मे महिलाओ की पहली जुलूस निकालने वाली और केन्द्रीय महिला श्री महाबीर मंडल की स्थापना करने वाली श्रीमती आभा सिन्हा ने सभी महिलाओ का स्वागत महाबीर पट्टा ओढ़ाकर कियाl उनके साथ विगत 14 वर्षो से कदम से कदम मिलाकर चलने वाली श्रीमति रीता चौधरी एवम सुश्री पुर्णिमा सिंह भी थीlसबसे पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गईl जिसमें सर्वसम्मति और निष्ठापूर्वक से चुनाव सम्पन्न हुआ l
मुख्य संरक्षक श्रीमती आभा सिन्हा,
अध्यक्ष श्रीमती राखी प्रियदर्शिनी,
कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री पूर्णिमा सिंह श्रीमति रीता चौधरी और सपना चटर्जी,उपाध्यक्ष श्रीमति शिल्पी कुंडू,श्रीमति दीपा वर्मा,श्रीमति मंजू चौधरी, महामंत्री श्रीमती रीना सिंह,कुमकुम देवी और प्रभा सिंह,मंत्री शीला उरांव,हनीमोनी,सावित्री देवी, कोषाध्यक्ष रिकी देवी तथा
प्रचार मंत्री राजीव कुमार चौधरी को बनाया गयाl
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को श्रीमती सिन्हा ने बधाई दिया और कहा कि इस साल अंतिम मंगलवार और रामनवमी की शोभा यात्रा मे महिलाये अस्त्र और शस्त्र का जोरदार प्रदर्शन करेगी l 25/03/2025 को बैठक के बाद प्राचीन बजरंगबली मंदिर में पूजा करेगीl01/04/2025 मंगलवार शाम का घोल महाबीर चौक से दूर्गा मंदिर गांधी चौक तक जाएगीl पुनः महाबीर चौक मे अस्त्र और शस्त्र परिचालन करेगी l
आगामी रामनवमी जुलूस 6/4/2025 की शोभा यात्रा को समय से संपन्न करना हैl जिसमें महिलाओ को अपने घर लौटने मे कोई दिक्कत ना होl