श्री सनातन महापंचायत का प्रतिनिधि मंडल पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला

रांची l श्री सनातन महापंचायत ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलाl श्री सनातन महापंचायत ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री से श्री सनातन महापंचायत के मुख्य संरक्षक बनने का आग्रह किया ।आग्रह को उनकी सहमति मिली।राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास को श्री सनातन महापंचायत के मुख्य संरक्षक बनाया गयाl
ग्यारह सदस्यीय कमेटी में मुख्य रूप से मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा संयोजक संजय कुमार जायसवाल संजय मिनोचा सत्यजीत सिंह अमिताभ धीरज रणधीर रजक प्रशांत सहदेव नीतू सिंह प्रवीण कुमार उपस्थित थेl
श्री सनातन महापंचायत के सदस्य सभी अखाड़ाधारी से मिलेंगे रामनवमी में आपसी भाईचारा के साथ रामनवमी जुलूस जोरदार ढंग से मनाएंगे एवं शोभायात्रा भी निकलेंगे ।महापंचायत के सदस्य राजधानी के सभी अखाड़ों का दौरा कर व्यवस्थित तरीके से रामनवमी शोभा यात्रा निकालने का आह्वान करेंगे।
साथ में श्री सनातन महापंचायत के सदस्यों ने गिरिडीह की घटना पर भी दुख व्यक्त किया और निष्पक्ष जांच कर निर्दोषों को रिहा करने की बात कही अगली बैठक में श्री सनातन महापंचायत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेगी सनातन धर्म की प्रचार प्रसार अखाड़ाधारी को हो रही कठिनाई जुलूस में ज्यादा से ज्यादा हनुमान जी का पटाका निकले शोभायात्रा में सभी सनातनियों पारंपरिक हथियार के साथ गाजे बाजे के साथ निकले सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी l

preload imagepreload image
09:14