- दीक्षांत समारोह में 122 महिला कैडेट्स को एएनओ रैंक प्रदान किया गया
रांची l ग्वालियर में आयोजित एनसीसी के ऐतिहासिक दीक्षांत परेड में देश के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शामिल हुए। इस दीक्षांत समारोह में कुल 122 महिला कैडेट्स को ANO रैंक प्रदान किया गया l इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल गुरवीर पाल सिंह, डीजी एनसीसी ब्रिगेडियर जितेंद्र शर्मा कमांडेड एनसीसी गुवाहाटी, विशेष रूप से उपस्थित रहे। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री सेठ ने सभी महिला कैडेट्स को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दि। सभी कैडेट्स को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के समक्ष अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा इस समारोह में शामिल होना मेरे लिए भी गौरव की बात है। पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा का परिणाम है कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। यह भविष्य के भारत की बेहतरीन तस्वीर है। इनसे विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूर्ण करने में योगदान का आह्वान किया। आदरणीय पीएम ने राष्ट्र निर्माण में देश के हर वर्ग की भूमिका तय की है। यह सुखद है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही बेटियां भी अपना सशक्त योगदान दे रही हैं। श्री सेठ ने कहा आप सभी कैंडिडेट पास आउट होने के बाद आप सभी युवाओं को आकार देने और उन्हें हमारे महान राष्ट्र का जिम्मेदार नागरिक बनाने की बड़ी जिम्मेदारी आप पर हैl एनसीसी का मूल मंत्र है एकता और अनुशासन आप इसे आगे बढ़ते हुए देश के विभिन्न संस्थाओं में एनसीसी के इस मूल मंत्र के साथ बच्चों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे जो पूरे भारतवर्ष के हर जिले में है। नरेंद्र मोदी का संकल्प महिला सशक्तिकरण का एक आदर्श उदाहरण एनसीसी हैl यहां 35 % से अधिक गर्ल्स कैडर एनसीसी के सभी गतिविधियों में शामिल है। इस प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वालों को रक्षा राज्य मंत्री ने किया सम्मानितl
कनिष्ठ स्कंध में एनसीसी महानिदेशक का प्ले ऑफ ऑनर राजस्थान निदेशालय की केयरटेकर ऑफिसर पूजा को दिया गया। ए एन ओ का सर्विसेज पुरस्कार सुनीता हुड्डा को दिया गया। नेतृत्व विशेषता एवं प्रेरणा प्रदर्शन के लिए अंजलि तोमर को पुरस्कृत किया गया। परेड को कमान करने के लिए कमांडेंट का स्वर्ण पदक बियागथीआजम को दिया गया। चैंपियनशिप बैनर अहिल्याबाई कंपनी के प्रवीण को दिया गया।