रामगढ़ l झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के केंद्रीय संगठन महासचिव रवि महतो, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार,युवा मोर्चा संगठन महामंत्री कुलदीप कुमार तथा ओरला पंचायत सचिव विक्रांत कुमार के अथक प्रयास से तमिलनाडु में फंसे बच्ची के सकुशल वापसी हेतु उपायुक्त रामगढ़,पुलिस अधीक्षक रामगढ़, श्रम अधीक्षक रामगढ़,कुजू ओपी को संज्ञान में देकर आवश्यक कार्यवाही हेतु आग्रह की गईl रामगढ़ उपायुक्त ने आश्वासन दिया की बहुत जल्द बच्ची को सकुशल वापस कर लिया जायेगाl माइग्रेंट सेल को सूचित कर दिया गया है और सेल के द्वारा टीम गठित कर आज शाम को रवाना होगीlतमिलनाडु के रेस्क्यू टीम से संपर्क कर जल्द सकुशल वापसी की पहल की जा रही हैlरवि महतो ने कहा कि ओरला निवासी रेखा देवी पति स्वर्गीय धनेश्वर नायक की पुत्री खुशबू कुमारी कौशल विकास योजना से ट्रेनिंग प्राप्त के बाद काम करने तमिलनाडु गई थीl तमिलनाडु में ही उसे बंधक बना दिया गया है, तथा उसे घर आने नहीं दिया जा रहा हैlवह बच्ची घर आना चाहती हैl लेकिन विनोथ कुमार नामक व्यक्ति स्थान तिरुपुर स्टेशन , तियी कोटापुर ने बहला फुसला कर लगभग सालभर से अपने कब्जे में रखकर बच्ची के साथ जबरन बंधक बना कर रखे हुए हैl मौके पर रवि महतो, रमेश कुमार महतो, कुलदीप महतो, विकरांत चौधरी, विशाल नायक भोला करमाली, रेखा देवी, संतोषी देवी दीपा देवी, हिना देवी, ललिता देवी ,चंपा देवी के अलावा दर्जनों लोग शामिल थेl