पतरातु(रामगढ़)lभाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र कुमार महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड राज्य मैं जब से हेमंत सरकार की शासन आया हैlतब से लेकर अभी तक झारखंड राज्य में जब-जब हिंदुओं का पर्व और त्योहार आया हैl तब – तब एक मजहब विशेष के लोगों द्वारा ने हिंदुओं के पर्व-त्यौहार में जुलूस को रोकने का प्रयास किया जाता है और उस पर हमला किया है। यह सभी प्रयास हेमंत सरकार के इशारे पर किया जा रहा है। क्योंकि हेमंत सोरेन एक मजहब विशेष के वोट बैंक पर पूरी तरह से अपना कब्जा जमाना चाहते हैं और कब्जा जमाने के लिए वह हिंदुओं के पर्व-त्यौहार पर उनके जुलूस को रूकवाते हैं और उस जुलूस में पत्थर और बम से हमले एवं दगां – फसाद कराते हैं। और प्रशासन के बल पर हिंदुओं के विरुद्ध केस एवं प्राथमिक की दर्ज कर हिंदुओं को जेल भेजवाते हैं। और एक मजहब विशेष को लोगों को खुश करते हैं ताकि उनका वोट बैंक पर पकड़ बना रहे हैं। श्री महतो ने आगे कहा कि मैं हेमंत सोरेन को यह बताना चाहता हूं हिंदू धर्म भारत — झारखंड की संस्कृति है यह भारत के बाहर की संस्कृति नहीं है अगर भारत की संस्कृति और सभ्यता को मानने वाले लोग उत्सव को मानता है एक विशेष मजहब द्बारा रोकने का प्रयास करता है तो वास्तव में वह देश का नागरिक नहीं हो सकता है वह देशद्रोही का कार्य कर रहा है। उसकी पहचान करिए हेमंत सरकार और उसको इस राज्य से खेधडने का काम करिए।