मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में कई सूखे पेड़ दुर्घटना को दे रहें हैं आमंत्रण

  • सांसद मीडिया प्रतिनिधि ने अधीक्षक को कराया अवगत, कहा मरीजों और उनके परिजनों के हितार्थ जल्द हटवाए सूखे पेड़ अन्यथा हो सकती है दुर्घटना
  • अधीक्षक ने किया आश्वस्त,कहा जल्द इसे हटाने की करेंगे कार्यवाही

हजारीबाग l मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर के ट्रॉमा सेंटर और लेबर रूम वाले बिल्डिंग के बाहर दो खजूर के सूखे पेड़ और अस्पताल परिसर स्थित पार्क में कई सूखे वृक्ष दुर्घटना को आमंत्रण दे रहें हैं। ये सूखे पेड़ ऐसे जगहों पर हैं जहां मरीजों और उनके परिजनों का हमेशा जमावड़ा रहता है और यहां से हमेशा लोगों का आना जाना तादात में लगा रहता है। बावजूद इसके शायद अस्पताल प्रबंधन को ये सूखे पेड़ नहीं दिखते हो ।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों की सेवा में सदैव सक्रियरूप से सेवारत रहने वाले सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस मामले से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट प्रोफेसर डॉ. अनुकरण पूर्ति को अवगत कराते हुए तत्काल इसे जरूरतमंद मरीजों और परिजनों के हितार्थ सुरक्षित तरीके से हटवाने की दिशा में सकारात्मक पहल करने का अनुरोध किया है। रंजन चौधरी ने उन्हें यह भी बताया कि इन सूखे पेड़ों को अगर समय रहते नहीं हटाया गया तो अस्पताल परिसर में इलाज करने आने वाले लोगों को जान- माल की बड़ी क्षति हो सकती है। सुपरिटेंडेंट ने रंजन चौधरी को आश्वस्त किया कि जल्द ही अस्पताल परिसर के सूखे पेड़ों को हटाने की दिशा में उचित कार्यवाही की जाएगी ।

preload imagepreload image
08:10