हजारीबाग l भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम,”एक भारत श्रेष्ठ भारत “के तहत 22 मार्च 20 25 दिन शनिवार को, 3:00 बजे अपराह्न हजारीबाग स्थित पैराडाइस रिसॉर्ट में, बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।कार्यक्रम में केंद्रीय नेता एवं बिहार से अतिथि स्वरूप भाग लेंगे। साथ ही बिहारी कलाकारों का पारंपरिक कार्यक्रम भी होगा ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजेश गुप्ता को संयोजक एवं सुनील मेहता को सहसंयोजक बनाया गया है।उक्त अवसर पर हजारीबाग जिला में निवास करने वाले सभी भाजपा के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ गण्य मान्य समाजसेवी सादर आमंत्रित हैं। आप सभी से आग्रह पूर्वक निवेदन है ,कि कार्यक्रम में समय पर भाग लेने की कृपा करें। उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिला मंत्री जयनारायण प्रसाद द्वारा दी गई।