पतरातु(रामगढ़)lआज 17 मार्च को पीटीपीएस महाविद्यालय व जुबिली महाविद्यालय के छात्रों ने छात्र नेता लोकेश आनंद से मुलाकात कर सम्मानित किया गयाl कहा गया कि जिस प्रकार से विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में लोकेश आनंद के आवेदन पर जांच की गईl जांच कर सभी पर कारवाई की गई वह स्वागत योग्य हैं।इसपर छात्र नेता लोकेश आनंद ने कहा कि हजारीबाग विश्वविद्यालय के मुद्दे पर राजभवन का आभार है जिन्होंने निष्पक्ष फैसला लिया आगे भी लड़ाई जारी रहेगी पूर्व के प्रभारी कुलपति सहित अन्य अधिकारियों का जाना यह गलत किए जाने का आधार था जिसका सबूत हमने पेश किया था महामहिम राज्यपाल के पास।हमारी लड़ाई जारी रहेगी एल एल एम की परीक्षा पुनः जल्दी करवाई जाए,पी जी में क्लास सुचारु रूप से हो व साथ ही साथ किसी भी महाविद्यालय में वित्तीय अनियमितता पर रोक लगाई जाए आदि मुद्दों को लेकर लड़ाया जारी रखने की बात कही गईlमौके पर हिमांशु कुमार, अंकू कुमार,सिद्धांत कुमार, विवेक कुमार,उज्जवल सिंह,मोहम्मद फैज,ऋषि राज,विशाल कुमार मौजूद थेl