मंत्री योगेंद्र प्रसाद से लोगों ने मुलाकात कर समस्याएं बताई

रजरप्पा(रामगढ़)lआज सोमवार को मंत्री,पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद से क्षेत्र से आए कई लोगों ने उनके मुरुबन्दा स्थित आवास में मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया। सभी की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि हम जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैl उनकी परेशानियों का त्वरित समाधान किया जाएगा। हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी नागरिक को असुविधा न हो।

preload imagepreload image
08:10