डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण:-कल्याणजी प्रसाद

रजरप्पा(रामगढ़)lकोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में सोमवार को कोल इंडिया लिमिटेड,रजरप्पा क्षेत्र के द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत प्रदत्त आधुनिक और हाई-कॉन्फ़िगरेशन कंप्यूटर सेट का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक,रजरप्पा क्षेत्र कल्याणजी प्रसाद, विद्यालय के कोषाध्यक्ष सह नोडल अधिकारी (सीएसआर) आशीष झा,उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) मनोज कुमार,स्टाफ अधिकारी (सिविल) विमल कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया गया।प्राचार्य उमेश प्रसाद ने अतिथियों का परिचय कराया।उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प- गुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदानकर स्वागत किया गया।विद्यालय के भैया बहनों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।कंप्यूटर सेट का उद्घाटन सीसीएल,रजरप्पा के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद के द्वारा पूजन करके किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ और सीसीएल के अधिकारी,श्रम संगठन प्रतिनिधिगण
अनिल प्रसाद,चंदेश्वर सिंह , रविन्द्र वर्मा, किशोरी प्रसाद, आर पी सिंह,प्रदीप उपस्थित थे।
लैब में नवीनतम तकनीक के हाई-कॉन्फ़िगरेशन कंप्यूटर सेट स्थापित किए गए हैं। जो छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा और डिजिटल कौशल में बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
उद्घाटन समारोह में महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है और यह छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करेगी। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और सीसीएल के सहयोग को जारी रखने का आश्वासन दिया।
विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने सीसीएल के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह लैब छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस लैब से छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
छात्र-छात्राओं ने भी इस लैब के उद्घाटन पर खुशी व्यक्त की और कहा कि वे इसका उपयोग अपने कंप्यूटर कौशल को बढ़ाने के लिए करेंगे।कार्यक्रम का संचालन आचार्या ज्योति राजहंस ने किया।धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य शम्मी राज,दिलीप सिंह,देव कुमार,शशि कान्त, सेखर कुमार, आरती झा,गौतम कुमार,अनूप झा,रानी कुमारी,अंजली,दुर्गा प्रसाद,अमरदीप,कुंदन मिश्रा की प्रमुख भूमिका रही।

preload imagepreload image
19:50