जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बधाई के पात्र : निसार खान

हजारीबाग l जिला 15 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य निसार खान ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा अथक प्रयास से बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार होली व एक माह चलने वाली माहे ए रमजान मुबारक जुम्मे की नमाज को आपसी एकता, शांति तथा साम्प्रदायिक सौहार्द वातावरण संपन्न कराए जाने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए उनहें बधाई के पात्र बताया है । निसार खान ने एक बयान जारी कर कहा है की बुराई पर अच्छाई वाले जीत का त्योहार होली व एक माह चलने वाली माहे रमजान मुबारक जुम्मे की नमाज के सफल आयोजन पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिला शांति समिति के सदस्यगण तथा विभिन्न समाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं तथा जिस तरह से अपनी अपनी सुझ बुझ का परिचय देते हुए दोनो त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण से मनाने वाले जिलावासियों के प्रति भी हृदय से अपना आभार व्यक्त किया है ।

preload imagepreload image
08:10