झारखंड सेवा समिति की वार्षिक आम सभा आयोजित

  • अमित कुमार सिन्हा लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष
  • विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए कई सदस्य किए गए सम्मानित

रामगढ़ l झारखंड सेवा समिति की वार्षिक आम सभा का आयोजन रविवार को वैष्णो देवी मंदिर गली रोड स्थित उपाध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता के आवासीय कार्यालय परिसर किया गया । मौके पर नए सत्र के लिए सर्वसम्मति से अमित कुमार सिन्हा को लगातार तीसरी बार समिति का अध्यक्ष चुना गया । अध्यक्ष चुने जाने के उपरांत उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने माल्यार्पण कर उनका उत्साह के साथ स्वागत किया। मौके पर अपने सम्बोधन में अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा की झारखंड सेवा समिति लगातार समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करती आई है और आनेवाले समय में भी समिति समाज के जरूरतमंद लगन की सेवा करती रहेगी। कहा की अब संगठन का सशक्त बनाने का कार्य किया जाएगा । हर माह समिति की कम से कम एक बैठक आयोजित की जाएगी । साथ ही संगठन से नए सदस्यों को जोड़कर इसका विस्तार किया जायेगा। अमित कुमार सिन्हा ने कहा की हमारे संगठन का मूल उद्देश्य समाज की सेवा है और हम उसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ेंगे ।
जबकि बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता उर्फ नंदू बाबू ने झारखंड सेवा समिति के गत वर्ष हुए कार्यों व भविष्य के योजनाओं से उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों को अवगत कराया ।
आमसभा का संचालन सचिव रंजन फौजी उर्फ छोटन सिंह ने किया । जबकि कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
बैठक के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने के लिए व समाज में अलग पहचान बनाने के लिए झारखंड सेवा समिति की सम्मानित सदस्य शीतल सिंह, सुशीला देवी तथा सोनी कुमारी व डॉक्टर सागर कुमार को शॉल ओढ़ाकर व माला पहनकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने किया ।
बैठक में विनोद साहू, राजेश प्रसाद, अधिवक्ता आनंद सिन्हा,गया प्रसाद, शिवनंदन प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार महतो, डॉ सागर कुमार, कौशल सिंह, किशोर गुप्ता, शिव शंकर साहू, शीतल सिंह, सुशीला देवी, सोनी कुमारी, शशि पांडे, रोहित कुमार गुप्ता, रणधीर कुमार, आयुष कुमार, संतोष कुमार रंजन आदि कई लोग उपस्थित थे ।

preload imagepreload image
08:10