इल्म की रौशनी ट्रस्ट ने दिया यतिम बच्ची को सहारा

वेस्ट बोकारो(रामगढ़)lइल्म की रौशनी ट्रस्ट के द्वारा यतिम बच्ची के बीच ललपनिया में राशन वितरण किया गया। ट्रस्ट सचिव मुहम्मद वसीम कौसर रज़वी ने बताया कि हदीस शरीफ़ का मफ़हूम है। जिसने हलाल खाने या पानी से किसी मुसलमान को रोज़ा इफ़्तार करवाया फ़रिश्ते माहे रमज़ान में उसके लिए अस्तग़फ़ार करते हैं। इसी हदीस शरीफ़ के मद्दे नज़र सेहरी व इफ़्तार के लिए यतिम बच्ची को राशन दिया गया। ताकि वो अपने घर वालों के साथ ख़ुशी ख़ुशी रमज़ान शरीफ़ जैसा पाक महीना गुज़ार सके।
इसके अलावा इल्म की रौशनी ट्रस्ट गांव और देहतों की बेवा ख़्वातीन, यतीम बच्चों और परेशान हाल लोगों की वेरिफिकेशन करने के बाद मदद करने का काम जारी रखी है। इस मुबारक महीने में ट्रस्ट द्वारा बीस किट राशन वितरण करने का निर्णय लिया गया है। लिहाज़ा इल्म की रौशनी ट्रस्ट के कामों में ज़रूर शामिल हों और अपनी अपनी ज़िम्मेदारी को समझे, क्योंकि टीम के ज़रिए सारा साल वक़्त वक़्त पर ऐसे काम होते रहते हैं। मौक़े पर ट्रस्ट सदस्य तबरेज अन्सारी, नियाज़ अन्सारी, तुफ़ैल रज़ा, शरीफ़ परवाज व अन्य लोग शामिल थे।

preload imagepreload image
22:06