- उनके इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देंगे:सर्व ब्राह्मण विकास समिति
- मंदिर विकास समिति के सदस्यों का आरोप निराधार एवं मनगढ़ंत
पलामूlरेड़मा ठाकुरबारी मंदिर परिसर और इसके दान किए हुए भूमि को हड़पने की साजिश को सर्व ब्राह्मण विकास समिति पूरा नहीं होने देगी।उक्त बातें सर्व ब्राह्मण विकास समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी सचिव सह अधिवक्ता त्रिपुरारी तिवारी,संरक्षक सह पूर्व विधायक उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी एवं सदस्य दयाशंकर तिवारी ने कहा।
इन्होंने प्रेस बयान में कहा कि रेड़मा ठाकुरबारी मंदिर के ज़मीन को हड़पने की नीयत से पूर्व में विजय तिवारी और मिंटू तिवारी और कुछ अन्य लोगों ने एक ट्रस्ट बनाया एवं ठाकुरबारी की जमीन पर बिना ग्रामीणों कि सहमति लिए गलत तरीका से दुकान बनाकर लाखों रुपयों का उगाही किया गया। इस जमीन के दाता हरिहर तिवारी के पुत्र मथुरा तिवारी वगैरह है जिनके वंशज शिवधयान तिवारी, त्रिपुरारी तिवारी एवं अन्य रेड़मा के कुछ ग्रामीण है लेकिन विजय तिवारी और अन्य लोग जिन्हें इस मंदिर के विकास से कोई लेना-देना नहीं एक झूठा मंदिर विकास समिति भी इन्होंने 4 वर्ष पूर्व बनाया और बाद में इस वर्ष एक नया ट्रस्ट भी बनाया जिसके अध्यक्ष विजय तिवारी हैं। यह ट्रस्ट बनाने से पहले ग्रामीणों से कोई चर्चा ना किया गया नहीं उनसे सहमति ली गई और यही ट्रस्ट के कारण एक माह पूर्व रेड़मा ठाकुरबारी मंदिर परिसर में गोली भी चली थी। यहां तक की रेड़मा ठाकुर बाड़ी मंदिर में विवाह करने वाले पक्षकारों से 5000 से 6000 रुपए लेकर पैसा वसूली करने का काम भी इन लोगों के द्वारा किया जाता रहा है, जिसका आज तक कोई आय व्यय एवं ऑडिट नहीं हुआ जिसका विरोध भी सर्व ब्राह्मण विकास समिति ने किया।
यही नहीं हिंदू न्यास बोर्ड से इसका पंजीकरण भी नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में जब ग्रामीणों के साथ सर्व ब्राह्मण विकास समिति अन्य लोगों ने इसका विरोध किया तो आज यह अपने नाटक को मुहूर्त रूप देने लगे हैं। सर्व ब्राह्मण विकास समिति रेड़मा ठाकुरबाड़ी मंदिर में हरिहरनाथ तिवारी,मथुरा तिवारी एवं अन्य लोगों के द्वारा दान किए गए ज़मीन लूटने के उनके इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी।
जरूरत पड़ी तो कानून का सहारा लेकर इस संपत्ति को सरकारी संपत्ति घोषित करवाएगी जिसमें गरीबों का कल्याण हो गरीबों के बहन बेटियों की शादी विवाह जैसे कार्य निशुल्क रेड़मा ठाकुरबाड़ी में हो सके।
साथ ही साथ हिंदू न्यास बोर्ड के सदस्य झामूमो नेता संजीव तिवारी से सर्व ब्राह्मण विकास समिति यह मांग करती हैं कि रेड़मा ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर और इसके संपत्तियों को हिंदू न्यास बोर्ड के अधीन रहकर संचालित करें।