भुरकुंडा।आज भदानीनगर क्षेत्र के चिकोर भवन में आदिवासी सरना समिति चिकोर द्वारा सरना स्थापना प्रार्थना सभा सह झंडा गड़ी को लेकर बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता हरी लाल बेदिया,संचालन उमेश मुंडा ने किया। बैठक में होने वाले दो बड़े पूजा को लेकर चर्चा की गई सारण स्थापना प्रार्थना सभा झंडा घड़ी और सरहुल मिलन समारोह दोनों कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजा बाबू मुंडा, सचिव उमेश मुंडा, कोषाध्यक्ष विकास बेदिया, रामपाल बेदिया,राम बच्चन मुंडा, राजू मुंडा,प्रेम बेदिया ,चरकू गूंज,उमेश मुंडा, विकास बेदिया,पिंटू बेदिया , संजय बेदिया ,मुकेश मुंडा मुख लाल बेदिया ,शिवम मुंडा परम मुंडा अजय मुंडा शशि बेदिया छोटन मुंडा आदि लोग मौजूद रहे।