विधायक ने पीसीसी पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

  • पीसीसी पथ के बनने से कलोनी के लोगों को आवागमन में होगी सुविधा : ममता देवी

गोला(रामगढ़)l जिला के गोला हाईवे शिव नगर से इंद्रदेव पाठक के घर तक पीसीसी पथ का मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी व सांसद प्रतिनिधि गोला प्रीतम झा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर शुभ शिलान्यास किया। उक्त पीसीसी पथ DMFT मद से किया जाना है। शिलान्यास स्थल पहुंचने पर विधायक ममता देवी का संवेदक संजय प्रसाद ने बुके देकर स्वागत किया। पीसीसी शिलान्यास के बाद विधायक ममता देवी ने कहा कि इस पीसीसी पथ के बनने से शिव नगर में रहने वाले सभी लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी साथ ही कहा कि क्षेत्र में तेजी से विकाश योजनाओं को धरातल पर उतरा जा रहा है। पीसीसी शिलान्यास के बाद संवेदक को विधायक श्रीमती ममता देवी जी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पीसीसी निर्माण में गुणावता को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य करने की बात कही। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, गौरी शंकर महतो, मानिक पटेल, प्रदीप महतो,पप्पू उर्फ परवेज आलम, मो गुलाम, जिलानी अंसारी, संतोष महतो, कांशी दांगी, रवि हाजरा, सूरज वर्मा, उत्तम कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, अजित, संतोष साव सहित कई लोग मौजूद थे।

preload imagepreload image
22:06