- टीम बोकारो के लिए हुई रवाना
रामगढ़lक्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा रामगढ़ जिला वूमेंस अंडर-19 की टीमों की आज घोषणा कर टीम को बोकारो रवाना किया गयाl इस मौके पर उपस्थित रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अरुण कुमार राय उपस्थित थेlटीम के कोच महेंद्र प्रसाद राणा एवं सुभाजित दत्ता ने टीम को तैयार किया एवं घोषणा किया ll
टीम के कप्तान प्रिया पटेल को बनाया गया तथा टीम के अन्य सदस्यों में प्रतिमा यादव खुशी तिर्की, प्रिया कुमारी, सलोनी कुमारी, कल्पना कुमारी, अनन्या कुमारी ,शिवन्या कुमारी, अनुष्का कुमारी, पलक किशोर ,प्रियंका बरनवाल, संध्या यदुवंशी, रंजीता कुमारी राशि सिंह, इशिका प्रिया, श्रेया प्रिया, एवं हेमंत कुमारी को रखा गया है
टीम के कोच सुभोजित दत्ता ने बताया कि अंडर-19 की लड़कियां रामगढ़ जिला की जो टीम का आज घोषणा कर रहा हूं काफी बैलेंस और काफी मजबूत टीम है टीम के अंदर अनुशासन है टीम काफी मेहनती है यह टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी करेगी
मानव सचिव अरुण कुमार राय ने शुभकामना देते हुए कहा आप अनुशासन और लगन मेहनत से खेलेगी टीम के साथ-साथ व्यक्तिगत प्रदर्शन आपकी अच्छी होगी जिससे आप राज्यस्तरीय खिलाड़ी बन सकती हो मेहनत और अनुशासन ही आपको एक बेहतर खिलाड़ी बना सकता है आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं बेहतर प्रदर्शन कर रामगढ़ आएंगे .!