मंत्री योगेंद्र प्रसाद सरहुल पूजा कार्यक्रम में हुए शामिल

गोमिया(बोकारो)lआज शनिवार को मंत्री,पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की पुन्नू पंचायत के फुटकाडीह ऊपर टोला और नीचे टोला में आयोजित सरहुल पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे मंत्री जी का स्थानीय लोगों के द्वारा परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया गया। साथ ही माननीय मंत्री जी के मांदर की थाप पर ग्रामीण थिकरते नजर आए। मौके पर उन्होंने सरना स्थल पर माथा टेककर क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों की सुख, शांति और वैभव की मंगलकामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरहुल के प्राकृतिक और धार्मिक महत्व के अलावा यह सामाजिक एकता का भी प्रतीक है। यह पर्व सामाजिक बंधन को प्रगाढ़ बनाता है। प्रकृति के साथ हमारा जुड़ाव और लगाव हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। हमारी संस्कृति हमें प्रकृति से जुड़कर रहने और सदैव इसका संरक्षण करने की प्रेरणा देती है। जहां आज दुनियाभर के लोग पर्यावरण को बचाने के तरीके ढूंढ रहे हैंl वहीं प्रकृति की न सिर्फ रक्षा बल्कि उसकी पूजा करना हमारी सदियों पुरानी गौरवशाली परंपरा में निहित है।

preload imagepreload image
00:02