भुरकुंडा। फारर चल रहे ग़ैर जमानतीय वारण्टी अनिल कुमार उर्फ़ डब्लू पासवान एवं कमलेश कुमार उर्फ़ बबलू पासवान पिता- नंद किशोर सिंह, सा॰-चिप हाउस रिवर साइड भुरकुंडा को पतरातु भुरकुंडा थाना कांड स॰ 248/14 दिनांक-21.10.14 धारा- 341/323/448/354/504/506 IPC में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।