विधायक के आवासीय कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित, झूमे लोग

पतरातू। पीटीपीएस स्थित विधायक रोशन लाल चौधरी के आवासीय कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने सभी को होली का बधाई दिया। साथ ही शांति, उमंग और उत्साह से होली मनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाया और गले लग कर होली की बधाई दी। जबकि कलाकारों ने होली के गीत गाए। मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता सिद्धि नाथ सिंह, पार्षद राजाराम प्रजापति, आजसू के केंद्रीय महासचिव विजय साहू, जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, आजसू प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो मुखिया किशोर कुमार महतो, अजीत कुमार, पूर्व मुखिया राजू कुमार, पंचम मुंडा, वीरेंद्र झा, राहुल रंजन,अनिल राय, सुखदेव प्रसाद, सतीश मोहन मिश्रा, सागर दांगी, योगेश दांगी, दशरथ कुर्मी, बृजेश सिंह, अशोक पाठक आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।