रामगढ़ में होली का धमाल मचाएँगे पद्मश्री मुकुंद नायक व मृदंग वादक पद्मश्री महावीर नायक की टीम

रामगढ़ l लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में पद्मश्री लोकगायक मुकुंद नायक और मृदंगवादक पद्मश्री महावीर नायक होली का धमाल मचाएँगे । उक्त आशय की जानकारी लघु उद्योग भारती के प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़,प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण झा , जिला इकाई के अध्यक्ष अनिल गोयल व सचिव अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया यह भव्य होटल शिवम् इन्न के सभागार में 13 मार्च की दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम 4.30 तक कलाकारों की टीम कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी । ल उ भा के पदाधिकारियों ने बताया इस होली मिलन समारोह में सदस्यों के परिवार,द टेम्पल ऑफ़ वारियर के कराटे खिलाड़ी, रामगढ़ जिला बुद्धिजीवी मंच के डॉक्टर सुनील कश्यप सहित शहर के अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति रहेगी ।