बासल थाना में शांति समिति की बैठक

भुरकुंडा। बासल थाना परिसर में आज होली को लेकर शांति समिति की बैठक अंचला अधिकारी महोदय पतरातू के अध्यक्षता में की गई। मनोज चौरसिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ लोगों की जिम्मेदारी है कि शन्ति व्यवस्था बनाए रखें होली पर किसी को जबरन रंग ना लगाएं साथ ही सोशल मीडिया पर अपितजनक पोस्ट ना करें और अफवाहों पर ध्यान ना दें। वही थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। जिसमें थाना प्रभारी कैलाश कुमार, सब इंस्पेक्टर निमिर हिसा ए एसआई, विनोद कुमार ए एसआई,लालदेव महतो, लबगा पंचायत के मुखिया पति बलकूदरा पंचायत के मुखिया विजय मुंडा कुर्सी पंचायत के मुखिया संदीप उरांव, नंदलाल महतो, लालू महतो,सरस्वती देवी, संजय साहू, ब्रजकिशोर साव,झारी मुंडा आदित्य नारायण साहू, राजेंद्र ठाकुर, राजेंद्र बेदिया, मोइनुद्दीन अंसारी, कयूम अंसारी, शिवप्रसाद मुंडा आदि उपस्थित हुए।