सामाजिक एकता मंच ने किया होली मिलन समारोह

भुरकुंडा। सामाजिक एकता मंच ने बुधवार को चैनगड़ा हनुमान मंदिर के समीप हरिलाल महतो के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मंडली द्वारा फगुवा गीत, ढोल-मंजीरे के साथ गाया। इस अवसर पर हरिलाल महतो ने कहा कि होली रंग-बिरंगी खुशियों का त्योहार है। यह खुशहाली और भाईचारगी का संदेश देता है। इस दौरान सभी लोगों ने रंग-अबीर व गुलाल लगाया और लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया। समारोह में हरिलाल महतो, नूतन महतो, धर्मेंद्र महतो, राजेंद्र महतो, चंद्रदेव, बालेश्वर, सेवक, भुनेस्वर, बालेश्वर करमाली, सिधेश्वरहतो, दीपक तुरी,प्रदीप शर्मा, बिट्टू महतो, सुदर्शन महतो, राजेश्वर बेदिया, सुनील साहू सहित अन्य मौजूद थे।