पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन

  • बैठक में अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर चर्चा

रामगढ l पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गयाlजिसमें मुख्य रूप से कोर्ट से संबंधित मामलों, लंबित काण्डों, अतिसंवेदनशील काण्डों (हत्या, पोक्सो, आगजनी, नक्सल, अपराधिक,महिला उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, एनडीपीएस, लूट, डकैती, गृहभेदन, चोरी इत्यादि) की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में टीएसपीसी/पीएलएफआई के सक्रिय सदस्यों का प्रोफाईल तैयार करने, प्रत्येक दिन थाना/ओपी प्रभारी के द्वारा थाना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ मॉर्निंग मीटिंग कर टास्किंग करने हेतु निर्देशित किया गयाl साथ ही जनशिकायत के प्राप्त मामलों पर अविलम्ब कार्रवाई करने, लंबित सम्मन, वारण्ट, कुर्की, पास्पोर्ट, चरित्र सत्यापन, पीजी पोर्टल, आयोग से संबंधित मामलों, लंबित मालखाना का त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादित करने, महिला उत्पीड़न (पोक्सो एवं बलात्कार) के मामलों को 02 माह के अन्दर निष्पादन करने, सड़क सुरक्षा से संबंधित उपायों एवं जगरूकता अभियान चलाने,जेल से छुटे अपराधियों,दागियों,गिरोह के सदस्यों का सत्यापन करने, सीसीटीएनएस अन्तर्गत IIF-1 to 7 फॉर्म को अद्यतन करने, दुकानदारों से अनुरोध कर धारा-144 सीआरपीसी या 163 बीएनएसएस का उपयोग करते हुए दुकानों के सामने सीसीटीवी लगवाने, हिट एण्ड रन मामलों के पीड़ितो को ससमय मुआवजा दिलवाने, डायल 112 में प्राप्त होने वाले शिकायतों का स-समय निपटारा करने, गिरफ्तार आरोपियों के फिंगर प्रिंट को एनएएफआईएस पर अपडेट करने, पुराने मामलों में आरोपियों को स-समय अदालत में उपस्थित कराने, अस्पतालों की सुरक्षा, न्यु क्रीमीनाल लाव के तहत इ साक्षय एप का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थाना / ओ०पी० प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशिल रहकर वाहन चेकिंग करने तथा आसूचना संकलन करते हुए चोरी, लूट, गृहभेदन एवं डकैती के काण्डों को अंजाम देने वाले गिरोह के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए साक्ष्य के अधार पर गिरफ्तार करने साथ ही थाना / ओ०पी० क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर निगरानी रखते हुए सुरक्षा मुहैया कराने, हेतु निर्देशित किया गया है। अगामी होली पर्व को देखते हुए अवैध नशीले पदार्थ के विरूद्ध लगातार छापामारी करने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मु०), अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ / पतरातु, लोक अभियोजक, रामगढ़, परिचारी, पुलिस केन्द्र, रामगढ़, पु०नि०-सह- थाना प्रभारी, रामगढ़ /रजरप्पा, सभी थाना / ओ०पी० प्रभारी एवं सभी शाखा प्रभारी बैठक में उपस्थित रहें।