नवप्रोन्नत पदाधिकारियों को स्टार लगाकर प्रोन्नति दिया गया

रामगढ l पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची का कार्यालय आदेश ज्ञापांक -294/पी, दिनांक 06.03.2025 के माध्यम से झारखण्ड पुलिस के विभिन्न जिलों के कुल 52 आशु सहायक अवर निरीक्षक को आशु पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्रदान किया गया है। जिसमें रामगढ़ जिला के कुल 02 आशु सहायक अवर निरीक्षक को आशु पुलिस अवर निरीक्षक की कोटि में प्रोन्नति प्रदान किया गया है। बुधवार को नव प्रोन्नत आशु पुलिस अवर निरीक्षक मो तसलीम खाँ, आशु पुलिस अवर निरीक्षक शुभम् कुमार, रामगढ़ जिलाबल का पीपिंग समारोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ सभागार में आयोजित किया गयाlजिसमें नवप्रोन्नत पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ द्वारा स्टार लगाकर प्रोन्नति के लिए बधाई दी गईl भविष्य में लग्न एवं मेहनत से और अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गयाl साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।