पंचवटी अपार्टमेंट में होली मिलन समारोह का आयोजन

रामगढ़ l पंचवटी आईवीवाई अपार्टमेंट फेज 2 में प्रथम बार पारिवारिक होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया गया l पंचवटी परिवार के सब लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर हर्बल होली मनाई l सभी ने खूब जमकर मस्ती की होली गाई, होली की ठिठोली एवं कविताओं से सबको मुग्ध किया l महिलाओं एवं बच्चों के मध्य विभिन्न प्रकार के खेल खेले गए l होली के पावन अवसर पर सभी मिलकर नृत्य के साथ झूम उठे l होली के शुभ अवसर पर सभी ने मिलकर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त लिया l इस कार्यक्रम में अनिल गोयल, राजेश अग्रवाल मुन्ना, सूरज अग्रवाल, हरीश बगड़िया, विशाल अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, संजय वर्मा, संजय अग्रवाल, श्रीकांत, नितीश पटवारी, उत्तम आहूजा, मोहन झा, गुल्लु पटवारी, पवन अग्रवाल, संजीव सिंह, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, दिनेश जायसवाल, मनोज शर्मा, सूरज अग्रवाल, वीके सिंह, डी एन मिश्रा, निलेश, सूरज प्रजापति, अरबिंदो दत्ता, नवीन सिन्हा, रवि मिश्रा, अनंत सिन्हा, प्रमोद सिंह, के के शर्मा, जितेंद्र सिंह, एच डी प्रकाश, टोपोजी, अशोक, विकास सहित अनेक लोग उपस्थित थे l