रामगढ़ l होटल अरिहंत के सभागार में पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआlजिसमें सबने
हर्बल होली मनाई एक दूसरे को गुलाल लगायाl उक्त अवसर क्लब अध्यक्ष अनिल गोयल ने सभी को होली की शुभकामनायें और बधाई दीl कहा की यह हमें समानता, सद्भावना एवं खुशियों का सन्देश देता हैं l सचिव सूरज अग्रवाल ने कहा की यह पर्व एकता व भाईचारा का संदेश देता हैं l इस अवसर पर सदस्यों ने खूब जम कर मस्ती ,कार्यक्रम का संचालन चार्टर प्रेसिडेंट उमेश राजगढ़िया तथा कार्यक्रम संयोजक विकास अग्रवाल ने किया जिसमें होली की ठिठोली, कविताएं के बाद बच्चों तथा महिलाओं के गेम खेले गए, महिलाओं तथा बच्चों के मध्य विभिन्न प्रकार के गेम का आयोजन किया गया,विजेताओं को अध्यक्ष अनिल गोयल ने पुरुस्कृत किया ,मौके पर संदीप अग्रवाल, रूपेश गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दीपक खंडेलवाल, हरीश चौधरी, राजेश अग्रवाल, रोहित पंसारी, आदर्श चौधरी, सचिन अग्रवाल, राजू अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रवि अग्रवाल, डॉ राहुल बरेलिया, सुरेश अग्रवाल, वरुण बगडिया, विशाल अग्रवाल, मनोज मोदी, पंकज जैन, स्वाति पंसारी, नीरू गोयल, सुमन चौधरी, अनिता राजगढ़िया, स्वीटी अग्रवाल, आशा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, प्रियंका खंडेलवाल, संतोष बंसल, सीमा, विनीता, डॉ नीति बेरलिया, प्रियंका, रिंकी, स्वेता बगड़िया, निशा मोदी, निधि चौधरी, सोनू अग्रवाल, स्वेता जैन, प्रिया अग्रवाल आदि उपस्थित थे।